आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
Showing posts with label MokshagundamVisvesvaraya. Show all posts
Showing posts with label MokshagundamVisvesvaraya. Show all posts

Thursday, September 15, 2022

जानें किन की याद में बनाते है इंजीनियर्स डे | Engineers Day 2022 Mahendergarh

 
भारत में हर साल 15 सितंबर को देश के महान इंजिनियर मोक्षागुंडम विश्वेश्वरैया जी की जयंती को ‘राष्ट्रीय अभियन्ता दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है. इंजीनियर्स डे के मौके पर आप बधाई संदेश इस प्रकार भेज सकते है.









 Engineers Day:-  आज की तारीख देश के लिए काफी अहम है । आज 15 सितंबर की तारीख को देश हर साल इंजीनियर्स डे के रूप में मनाता है । इस दिवस का आयोजन भारत के महान इजीनियर एम विश्वेश्वरैया के योगदान को सम्मान देने के लिए किया जाता है । भारत में हर साल लाखों की  संख्या में छात्र इंजीनियर बनते हैं । इंजीनियर्स डे पर श्री कृष्णा स्कूल ने भी देश इंजीनियरों को बधाई दी है । 

आइए जानते हैं क्यों मनाया जाता है इंजीनियर दिवस और क्या है इसका इतिहास.
भारत रत्न से सम्मानित थे एम विश्वेश्वरैया इंजीनियर्स डे देश के महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को ही समर्पित है । आधुनिक भारत के बांधो, जलाशयों और जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में उन्होंने काफी अहम योगदान दिया था । उनके इस योगदान के सम्मान में भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया था । विभिन्न कार्यों में निभाई थी अहम भूमिका भारत रत्न से सम्मानित एम विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितंबर 1861 को मैसूर के कोलार जिले के एक तेलुगू परिवार में हुआ था । उनके पिता श्रीनिवास शास्त्री संस्कृत के विद्वान और आयुर्वेद के डॉक्टर थे । उन्होंने 1883 में पूना के साइंस कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी । एम विश्वेश्वरैया द्वारा मैसूर में किए गए आधुनिक विकास कार्यों के कारण उन्हें मॉर्डन मैसूर का पिता भी कहा जाता है । उन्होंने मांड्या जिले में बने कृष्णराज सागर बांध निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी । साल 1962 में 102 साल की उम्र में डॉ. मोक्षगुंडम का निधन हुआ । 

श्री कृष्णा स्कूल ने दी बधाई 
श्री कृष्णा स्कूल ने इस मौके पर बधाई देते हुए लिखा इंजीनियर दिवस पर सभी इंजीनियरों को बधाई । हमारे देश के लिए एक कुशल और प्रतिभाशाली इंजीनियरों का वर्ग है जो राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं । उन्होंने कहा, इंजीनियर दिवस पर, हम सर एम विश्वेश्वरैया के अभूतपूर्व योगदान को याद करते हैं । वह भविष्य के इंजीनियरों की पीढ़ियों को खुद को अलग करने के लिए प्रेरित करते रहें ।